Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत, कसिया गैस एजेंसी और सहज जन सेवा केंद्र समेत कई जगहों पर हुई चोरियां...

रिपोर्ट-राजकुमार

कौशाम्बी : जनपद में थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही बरसात से जहां पुलिस की निष्क्रियता साबित हुई वहीं चोरों के हौसले बुलंद हो गए, शुक्रवार की रात्रि चोरों ने कई जगहों पर चोरी की घटना कर को अंजाम दिया है, बतादें कि कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया में राम बहादुर त्रिपाठी की गैस एजेंसी में चोरों ने रात्रि में शटर का ताला तोड़कर पंद्रह हज़ार नकदी उठा ले गए ।

एजेंसी के बगल में ही कसिया गांव के सुनील कुमार ने सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा है चोरों ने वहां भी शटर का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैट्री, लैपटाप, तथा तीन हजार नकदी ले गए, पीड़ितों ने कोखराज थाना पुलिस से घटना की लिखित शिकायत की है चोरियों की लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की गश्त होने पर सवाल उठ रहा है ।


इसी तरह हसनपुर गांव में अशोक कुमार पुत्र राम सजीवन के घर से दीवाल फांदकर घर के अंदर घुसे चोरों ने कमरे में लगा ताला तोड़कर बक्से में रखी एक सोने की लाकेट, पुल्ली तथा पांच हज़ार नकदी उठा ले गए, पीड़ित परिवार खाना पीना खाने के बाद बरामदे में सोता रह गया, सुबह उठने पर उसे जानकारी हुई तो घटना की जानकारी शहजादपुर पुलिस चौकी को दी है, हालांकि एसपी हेमराज मीणा और बेहतर पुलिसिंग के संचालन को लेकर खासे गंभीर रहते हैं लेकिन बावजूद इसके थाना और चौकियों के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते घटना में कमी आती नहीं दिख रही है, वहीं चोरी की घटना के बाद से इकलाई लोगों में दहशत का माहौल है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।


Post a Comment

0 Comments