Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना नैनी पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल किया बरामद...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश सीओ करछना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना  नैनी  सुरेन्द्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा  02 अभियुक्त1, सूरज मिश्र पुत्र राजेन्द्र मिश्र  निवासी नटका बबुरी बसही  थाना करछना जनपद प्रयागराज 2 अंकित तिवारी पुत्र, गुलाब तिवारी निवासी बहरैचा थाना खीरी जनपद जम्पद  प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर  आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

0 Comments