Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,लूट के 15 लाख समेत अंतरप्रांतीय चार बदमाश गिरफ्तार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में 1 अक्टूबर की रात्रि कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा में कार सवार गुजरात के व्यापारी के साथ लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने 15 लाख रुपए लूट की रकम के साथ चार अंतरप्रांतीय बदमाशों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है, घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है अंतर प्रांतीय अपराधियों से पुलिस ने एक सफारी स्टॉर्म कार, 30 अदद सिम कार्ड, फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, डीएल आदि सामग्री बरामद किया है, जानकारी के अनुसार गुजरात प्रांत के पाटन जनपद के सातनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पर गांव निवासी अजीत उर्फ पिंटू सिंह पुत्र लाखू जी अपने साझीदार अल्पेश गिरी पुत्र भोला गिरी निवासी डाबला थाना बसाई महेसाना गुजरात के साथ जा रहे थे व्यापारियों की कार को ओवरटेक कर कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा के पास कार सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी जिस के संबंध में अजीत द्वारा कोखराज थाने में सूचना दी गई थी जिस पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था वादी मुकदमा ने लूटे गए रुपए के बारे में बाद में जानकारी देने की बात कही थी व्यापारी आलू और अनाज का व्यापार करते हैं उनका कहना था कि वह अपने साझेदारों से जानकारी एकत्रित कर लूट की पूरी रकम की जानकारी बाद में बताएंगे, गुजरात के व्यापारी से लूट की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे और लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनावरण करने कए निर्देश दिया थे, पुलिस महानिदेशक लखनऊ के निर्देश में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परीक्षेत्र लूट कांड के खुलासे का पर्यवेक्षण कर रहे थे घटना के खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन कर लूट के खुलासे का निर्देश दिया गया था, घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस एवं अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य को एकत्रित करने के लिए फॉरेंसिक टीम को पुलिस अधीक्षक ने लगाया था जिस पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और तमाम साक्ष्य एकत्रित किया, साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 13 अक्टूबर को लखनऊ के अलग अलग स्थानों से घटना से संबंधित चार अंतर प्रांतीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।

पकड़े गए सभी आरोपियों में अंकित पुत्र अमरनाथ गुप्ता निवासी शिवपुरम राजाजीपुरम थाना पारा लखनऊ, अनूप शुक्ला पुत्र सुमोध शुक्ला निवासी थाना धनगांव सीतापुर, आदित्य वर्मा पुत्र परमानंद निवासी पारा थाना जनपद लखनऊ, उदय प्रताप पुत्र सोने लाल निवासी देवपुर थाना पारा जनपद लखनऊ को आगरा एक्सप्रेस वे तिकोनिया मोड़ लखनऊ से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है, पुलिस महानिरीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो ढाई महीने पहले से घटना की योजना बनाना अपराधियों ने शुरू कर दिया था और इसी क्रम में दोनों प्रयागराज में कई बार मिले थे उज्जैन महाकाल के मंदिर में भी योजना बनाने हेतु अपराधी मिले थे, पुलिस टीम ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद लिखापढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया है जिन दो अपराधियों के नाम प्रकाश में आए हैं हमारी पुलिस उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास में लगी है पुलिस महानिरीक्षक ने आगे बताया कि अतिशीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments