रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद में दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने को लेकर मूरतगंज पक्का तालाब में सुरक्षित स्थान पर विसर्जित करने की योजना बनाई गई थी, जिला प्रशासन ने क्षेत्र के मूर्ति स्थापना करने वाले भक्त गणों से शांति व्यवस्था के साथ मूर्ति विसर्जन करने का आदेश जारी किया था, दशहरा के अवसर पर पक्का तालाब मूरतगंज में मूर्ति विसर्जन का एसपी डीएम ने निरीक्षण किया, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा चायल अतिरिक्त सीओ औधेशकुमार विश्वकर्मा व एसडीएम चायल के साथ मूर्ति विसर्जन पक्का तालाब मूरतगंज का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसपी ने दुर्गा प्रतिमा की मूर्ति विसर्जन करने वाले क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए मूरतगंज पक्का तालाब सुरक्षित किया गया है। इससे किसी भी मूर्ति स्थापना करने वाले भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं कोखराज एसएचओ तेजबाहादुर सिंह चंदेल फोर्स बल के साथ मौजूद रहे ।
0 Comments