Ticker

6/recent/ticker-posts

भरवारी चौकी क्षेत्र में बढ़ा चोरों का बोलबाला, चोर उठा ले गए विक्रम, पुलिस नही करती गस्त...

रिपोर्ट-मोहन लाल


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना के भरवारी, मूरतगंज और चौकी शहजादपुर क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना प्रतिदिन होती रहती है, कहीं डीसीएम तो कहीं माल वाहक गाडियां गायब हो रही हैं, प्राप्त सूचना के अनुसार रेलवे फाटक भरवारी के अगल बगल में अंडा और मुर्गे के ढेले लगाए जाते हैं वहां पर अंडा और मुर्गे का मीट ही नहीं वहां पर बैठकर लोग शराब पीते हैं, अंडे, मुर्गे के मीट का आनंद लेते हैं कस्बा के लोगों द्वारा ज्ञात हुआ है कि क्षेत्र के चोर उचक्के और अपराधी किस्म के लोगों का 7 बजे के बाद से 11 बजे रात्रि तक जमावड़ा लगा रहता है, इस ओर कभी भी भरवारी चौकी इंचार्ज एवं बीट के सिपाहीयों का ध्यान नहीं जाता है, इसी कारण चोर उचक्के, अपराधी मौका देखकर अपना काम कर जातें हैं, जब से भरवारी चौकी इंचार्ज ने भरवारी चौकी का चार्ज लिया है तब से चोर उचक्के के हौसले काफी बुलंद हैं, चौकी इंचार्ज ना तो कभी गस्त करते दिखते हैं और ना ही कभी चौकी में मौजूद मिलते हैं, चौकी इंचार्ज से मुलाकात करना जैसे पत्थर में दूब जमने के बराबर है जब चौकी इंचार्ज के बारे में पूछे तो चौकी के कारखास सिपाही बताते हैं कि साहब प्रयागराज गए हुए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि 6 बजे के बाद चौकी इंचार्ज अपने कमरे पर भाग जाते हैं जिसका फायदा भरपूर चोर उचक्के उठाते हैं और आए दिन चोरियां होती रहती हैं, चौकी इंचार्ज अगर चोरी बंद कराना चाहते हैं तो हल्का सा बल प्रयोग करके फाटक पर लगी हुई अंडे की दुकानों पर चोर उचक्के अराजकतत्वों को भगा सकते हैं जिससे लोगों को चोर उचक्कों से निजात मिल सकती है ।

Post a Comment

0 Comments