ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में चरखारी तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय की अध्यक्षता में एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल की उपस्थिति में तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ, तहसील दिवस में कुल 22 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमें सिचाई विभाग 1 पुलिस विभाग 5, विकास खण्ड की 5, पुर्ति की 4, राजस्व से 3, शिक्षा, डूड़ा, वन विभाग, नगरपालिका, सिचाई विभाग से सम्बन्धित दो शिकायती पत्र आये जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, इस दौरान तहसीलदार डॉक्टर संजीव कुमार, वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र जेन, कोतवाली से एसएसआई अरविंद उपाध्याय, खरेला थाने से थाना अध्यक्ष राही, नगर पालिका से मनोज त्रिपाठी, नगर पंचायत खरेला से महेन्द्र कुमार, विकास खण्ड से खण्ड शिक्षा अधिकारी आरके सेठ, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रिति राजपूत सहित तहसील स्थर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 Comments