Ticker

6/recent/ticker-posts

चेक डैम में उतराता मिला वृद्ध का शव, शौच क्रिया को कहकर निकला था घर से बाहर...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में चरखारी कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम शौच क्रिया को गये वृद्ध की चेक डैम में डूबकर मौत हो गई, सूबह लोगों द्वारा उसका शव डैम में उतराता देखा गया, मृतक नाम टुटिया पुत्र मगना उम्र करीब 68 वर्ष है, वृद्ध का शव चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चेक डैम में उतरा पाया गया है, इसकी सूचना मृतक के पुत्र भूरा ने चरखारी कोतवाली पुलिस को दिया उसने पुलिस को बताया कि मेरे पिता टूटियां खेत में बने चेक डैम कि तरफ शौच क्रिया हेतु आए थे सम्भवतः पैर फिसल जाने से पानी में गिरकर डूब गए जिससे डैम में उनकी मृत्यु हो गई है, मामले की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, एसआई मुशीर अहमद के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, कोतवाल ने लोगों की मदद से वृद्ध के शव को चेक डैम से निकलवाया जिसके उपरांत पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया ।

Post a Comment

0 Comments