ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र के धनपरा गांव में ससुर खदेरी नदी में कुछ दिनों पूर्व एक विवाहिता की लाश मिली थी पुलिस ने विवाहिता की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और उसके दूसरे पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना का खुलासा करते हुए यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है बतादें कि करारी थाना क्षेत्र के पवैया गांव निवासी शिव मोहन की बेटी संजू देवी उर्फ सरोज की शादी अराईं गांव निवासी लालता प्रसाद से हुई थी लेकिन दोनों के बीच विवाद रहने लगा और संजू ने मुकेश नामक व्यक्ति से दूसरी शादी कर अपना नया जीवन शुरु कर दिया, यह बात उसके पहले पति लालता प्रसाद को ठीक नहीं लगता था इसी बीच दूसरे पति मुकेश कुमार से भी संजू का विवाद हो गया, इसी बीच रहस्यमय परिस्थितियों में संजू की हत्या कर लाश को ससुर खदेरी नदी में पत्थर से बांध कर फेंक दी गई, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकेश कुमार ने अपने साथी घनश्याम के साथ मिलकर विवाहिता की हत्या कर दी थी, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में करारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दरियापुर पवैया मोड़ से छापेमारी कर मुकेश पुत्र भैय्यन निवासी अराई सुमेरपुर और घनश्याम पुत्र परान सरोज निवासी छोटी पवैया थाना करारी नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध लिखापढ़ी करके आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
0 Comments