रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के सिराथू विकास खंड की ग्राम पंचायत मलाक भायल में बड़ी शानो शौकत से जुलुसे मोहम्मदी सल्लल्लाहु ताला अलैहि वासल्लम का जुलूस निकाला गया, जुलूस में हुजूर पाक की शान में नात ख्वानी और तकरीर भी किया गया जिसमें हाफिज तौफीक साहब द्वारा नात पढ़ी गई हुजूर साहब की जिंदगी में रोशनी डालते हुवे पढ़ा की आप खुद भूखे रह कर दूसरो का खाना खिलाया, और फ़रमाया कि एक बूढ़ी औरत हुजूर पर रोज कूड़ा फेकती थी एक दिन वो बीमार पड़ गई हुजूर पर कूड़ा नही फेकी तो हुजूर ने उसके घर जा कर उसका हाल जाना, जुलूस में तमाम शोरे-ए-इकरामों द्वारा नात ख्वानी और सलामी पढ़कर सिरनी बाटी गई, सुरक्षा को लेकर कोखराज पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद देखी गई, जूलूस के अकीदतमंदों में एहसान अली, मोहम्मद साहबान, इस्लाम अहमद, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद इत्मीनान, सुल्तान, राशिद आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
0 Comments