रिपोर्ट-जैग़म हलीम
कौशाम्बी : जनपद में महेवाघाट थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज के ऊपर बाइक सवार युवकों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया है हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है हादसे में मृतकों के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, बताते चलें कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जुबरा नारा गांव निवासी विष्णु सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र छेदीलाल सिंह अपने गांव के अशोक कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह और रंजीत सिंह उम्र 16 वर्ष पुत्र लखन सिंह के साथ बाइक से चित्रकूट जनपद के सरधुआ थाना अंतर्गत बरद्वारा गांव रिश्तेदारी में गए थे मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीनों लोग वापस जुबरा गांव लौट रहे थे जैसे ही बाइक सवार महेवाघाट थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज के ऊपर पहुंचे तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े, हादसे में विष्णु सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई उसके साथ रहे युवक की इलाज को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई इस हादसे में घायल अशोक सिंह का जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है, हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीर और अगल बगल के गांव के लोग पहुंच गए घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया, दुर्घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली रोते बिलखते वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए ।
0 Comments