Ticker

6/recent/ticker-posts

बैटरी सर्विस की दुकान में हुई चोरी, छावनी सीट काटकर चोरों ने किया इनवर्टर बैटरी पार...

रिपोर्ट-राजकुमार 

प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती से मजहब 200 मीटर की दूरी पर ठेका देशी शराब के पास पवन बैटरी सर्विस की दुकान पर चोरों ने रात के समय छावनी की सीट काटकर बैटरी इनवर्टर चोरी कर ले गए, दुकानदार के अनुसार समान की अनुमानित कीमत लगभग 20 से 25000 हजार रुपए की बताई जा रही है ।

मिली जानकारी अनुसार पवन बैटरी सर्विस के संचालक ने दुकान शाम को बन्द करके घर चले गए, रोज की तरह सुबह जब दुकान आए तो देखा की छावनी सीट कटी हुई है अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था बैट्री इनवर्टर गायब थे जिसके बाद पीड़ित दुकानदार हरि प्रसाद मौर्य ने पूरामुफ्ती थाना में पूरे मामले की शिकायत किया है ।

Post a Comment

0 Comments