रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में इन दिनों चरवा थाना सुर्खियों में है चरवा थाना की पुलिसकर्मी बेलगाम होकर कार्य कर रहे हैं जब से थाना का प्रभार आलोक कुमार ने संभाला है तबसे थाना क्षेत्र में अपराध में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है इतनी शिकायतों के बाद भी आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसा ही एक मामला बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र में गौहानी मलाका गांव से सामने आया है जहां एक विवाहित महिला को उसके ससुरालियों ने खुलेआम घसीट घसीट कर पीटा है, विवाहिता के ससुरालियों ने मानवता की पूरी हदें पार कर दी फिर भी स्थानीय पुलिस का दिल नहीं दहला, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया, मारपीट के बाद नीबी साना गांव की रहने वाली विवाहिता की मां भानमति जब शिकायत लेकर थाना गई तो पुलिस ने उल्टा उसे ही डांट फटकार कर थाना से भगा दिया ।
आरोप है कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी विवाहिता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है विवाहिता की मां का आरोप है कि उसकी लड़की के ससुरालियों ने उसे मारा पीटा है जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है, लिखित शिकायत पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है बल्कि आरोपियों से सांठगांठ बना लिए हैं जिसके चलते उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, पीड़ित महिला ने पुलिस के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments