रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के कांकराबाद गांव के रहने वाला नीरज कुमार पुत्र बिन्देसरी नाम का युवक बम्हरौली गांव अपनी बहन बहनोई के झगड़े को समझाने गया था इसी बीच उसके बहनोई से विवाद हो गया, जिसके बाद वहीं पर मौजूद उसके बहनोई के दबंग सहयोगी साथियों ने उस पर हमला कर दिया, मारपीट के दौरान दबंगों ने युवक के सर पर फरसे से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा, युवक को मरणासन्न की हालत में छोड़कर हमलावर मौके से भाग गए जिसके बाद युवक की बहन और परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया, आराम मिलने के बाद युवक थाना कोखराज पहुंचा और दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र दिया है, युवक की बहन ने भी अपने घायल होने की बात बताई है वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जा रही है ।
0 Comments