रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली के अंतर्गत सिराथू मार्ग पर पाल चौराहा के नजदीक आरटीआई हरीश चंद्र त्रिपाठी ने अपने कर्मचारियों के साथ सघन वाहन चेकिंग किया, जिसमें वाहन चालकों में भगदड़ मच गई, और साहब को देख कर गाड़ी वाले दूर दूर से भागने लगे, वही पर दूर दराज से आए हुए गाड़ी वाले फंसते ही दिखे, वही कुछ देर में दूर से लोगों ने भी देख कर मजे लिए, कुछ देर तक चेकिंग चलती रही, वहीं वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा, हर वाहन चालकों को सीट बेल्ट, बाइक सवार लोगों को हेलमेट और कागज़ात चेक किया गया, साथ ही साथ दिशा निर्देश भी दिया गया की बिना कागजात या हेलमेट के कोई वाहन ना चलाएं, जिससे की दुर्घटना से बचा सके, इसी वाहन चेकिंग के दौरान 10 वाहनों का ई-चालान किया गया साथ ही 8000 हजार रुपए तक का सम्मन शुल्क वासूला गया ।
0 Comments