रिपोर्ट-उमेश चन्द्र
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान 1 दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 1 दर्जन से अधिक लोगों ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया, पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायती पत्र उनको सुनकर उन पर कार्यवाही के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत को बिना जांच किए निस्तारित न किया जाए यदि निस्तारण में थानाध्यक्ष द्वारा कोई लापरवाही की जाती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत को बार-बार लेकर आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायतों को वरीयता क्रम में दर्ज कर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि जिले के थाना अध्यक्ष द्वारा थानों में बैठकर शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है ।
0 Comments