रिपोर्ट-न्यूज एजेंसी
मेरठ : जनपद में बहसूमा थाना पुलिस ने बिजनौर में बढ़ापुर क्षेत्र के मोजा अब्दुल्लाबाद में स्थित अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा की 54 बीघा भूमि को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार नगीना और स्थानीय पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे, भूमि की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई गई है, इससे पूर्व बहसूमा पुलिस ने जिलाधिकारी मेरठ के आदेश पर लगभग तीन माह पूर्व ग्राम मिट्ठोपुर में ही अकबर बंजारा की 15 बीघा कृषि भूमि को जब्तकर तहसीलदार की सुपुर्द में दिया था, मेरठ के बाद सोमवार को बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र के मिठोपुर गांव में उसकी भूमि जब्त की गई, बताया जाता है कि उसका असम में बांग्लादेश बार्डर पर भी फार्म हाउस है।पुलिस ने बताया कि मेरठ के फलावदा के मोहल्ला बंजारन निवासी अकबर बंजारा अंतर्राष्ट्रीय गोतस्कर था वह और उसका भाई शमीम गिरोह का गैंगलीडर था, छह माह पूर्व दोनों को असम में मारे जा चुके हैं जांच में सामने आया था कि तस्करी से एकत्र की गई रकम से उन्होंने यह जमीन खरीदी थी, फलावदा कस्बा निवासी अकबर बंजारा पुत्र पीरू बंजारा भाई सलमान और शमीम बंजारा के साथ बड़े स्तर पर असम में गोतस्करी का धंधा कर रहा था उक्त गोतस्करों पर फलावदा, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में गोतस्करी के मुकदमें दर्ज थे, अकबर बंजारे द्वारा गोतस्करी कर करोड़ों रुपये की संपत्ति फलावदा कस्बा समेत अन्य स्थानों पर अर्जित की गई पुलिस उसे भी चिन्हित कर जल्द ही सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगाएगी ।
0 Comments