रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे बेटे को खाना देने जाते वक्त उसके साथ यहट हादसा हुआ है, मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए, वहीं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी मूरतगंज को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, घटनाक्रम के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव निवासी राजू पासी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र छोटेलाल बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे टिफिन में खाना लेकर खेत में काम कर रहे बेटे को देने जा रहे थे जैसे ही वह जलालपुर रेलवे लाइन पार करने लगे तभी तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट आने से राजू पासी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया वहीं इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
0 Comments