Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृत सरोवर योजना में जिम्मेदार लगवा रहे, ठेकेदारों की मनमानी के चलते सुंदरीकरण कार्यों में हो रही अनियमितता...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह 

महोबा : जनपद में जल संरक्षण और संचयन के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरुआत गई थी, योजना के तहत उत्तर प्रदेश के महोबा में भी तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है, जिले के सुगिरा गाँव में अमृत सरोवर योजना के तहत जिला पंचायत द्वारा तालाब की खुदाई और सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्य में अनियमितताये बरतने का आरोप लगाया है, बताते चलें कि कुलपहाड़ तहसील स्थित ग्राम सुगिरा में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है, ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार रसूख के चलते सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम पर पैसों का बंदरबांट कर रहा है ठेकेदार द्वारा बनाई गई पिचिन पहले ही बारिश में ढह गई थी, ठेकेदार तालाब में बनी सीढ़ियों पर मिट्टी डालकर उन्हें दबा रहा है, तालाब की 3 मीटर खुदाई की जानी है लेकिन ठेकेदार डेढ़ मीटर खुदाई कर नपाई के लिए बीच में बनाए गए पिलरों के ऊपर मिट्टी डाल खानापूर्ति कर रहा है, ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने अनियमितताओं की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में की है ।

Post a Comment

0 Comments