रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव के रहने वाले एक किसान के घर के बरामदे में खड़ी उसकी बाइक को कड़कड़ाती ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने पार कर दिया, जब यह बात किसान को पता चली तो उसके होश उड़ गए, मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव में रहने वाला शिवबाबू अपने घर के बरामदे में अपनी मोटर साइकिल को खड़ी करके खेत में पानी लगाने चला गया जिसके बाद उसकी गाडी को चोरों ने पार कर दिया ।
किसान ने बताया कि जब वह पानी लगाकर वापस आया तो देखा उसकी बाइक घर के बरामदे से गायब थी जिसे देखकर उसके होश उड़ गए, सुबह होने पर मामले की शिकायत कोखराज थाना में किया है वहीं किसान ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है ।
0 Comments