Ticker

6/recent/ticker-posts

जहरीले सर्प के डसने से वृद्ध की हुई मौत, ओझा बैध के पास झांड फूंक कराते रह गए परिजन...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के राला गांव का मजरा नया पुरवा निवासी गुलाब रैदास उम्र 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद रैदास सोमवार को रामा चौरसिया के घर पर छप्पर बना रहे थे तभी एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़े, परिजनों को मामले की जानकारी होने पर झाड़ फूक के लिए ले गए, जहां पर गुलाब की हालत नाजुक होती देख परिजन उसे दूसरी जगह लेकर गए लेकिन वहां पर रहे बैध ने जबाब दे दिया, कहा कि घर ले जाओ इनकी मौत हो चुकी है वृद्ध मजदूरी करते थे ग्रामीणों ने बताया कि उसका परिवार बेहद गरीब है ।

Post a Comment

0 Comments