रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज काशिया में सीओ चायल ने थाना प्रभारी दिलीप कुमार के साथ मोहर्रम को लेकर एक बैठक आहूत कराई गई, बैठक के दौरान उन्होंने तजियादारो से वार्तालाप करते हुए जुलूस के रास्ते में आने वाली दिक्कतों की जानकारी लिया, सीओ चायल ने थाना प्रभारी संदीपन घाट के साथ जुलूस निकलने वाले मार्गो का भौतिक निरीक्षण भी किया है, बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियम और कानून के तहत ही मोहर्रम का त्यौहार संपन्न किया जाना है, अगर कोई कानून विरोधी हरकत करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, इस दौरान बैठक में थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप कुमार, मूरतगंज चौकी इंचार्ज गौरव द्विवेद्वी मय हमराह एवं क्षेत्र के धर्मगुरुओं समेत सैकड़ों ताजियादार मौजूद रहे ।
0 Comments