Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना परमिशन कट गये पांच महुआ के पेड़, वन विभाग की मिली भगत से लकड़ी माफिया कर रहे खेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद के भगवतपुर ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी माफियाओं के कहर की बरसात हो रही है, लकड़ी माफिया खुलेआम हर प्रतिबंध को पेड़ कर पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं, बीते दिनों पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में लकड़ी माफियाओं ने रात के अंधेरे में पांच महुआ के हरे पेड़ों को काटकर धराशाई कर दिया और बारी बारी से उनकी लड़कियों को काटकर लोडर गाड़ियों से उठा ले गए हैं, ग्रामीणों का आरोप है की सूचना देने के बाद भी स्थानीय वन विभाग के फॉरेस्ट अधिकारी और पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है बतादें की बेगमपुर गांव के पास पानी की टंकी का काम चल रहा है जिसका फायदा उठाकर वन माफियाओं ने बिना परमिशन के पांच हरे प्रतिबंधित महुआ के पेड़ों को काटकर उठा ले गए हैं, सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जिम्मेदारों की मिली भगत से ही लकड़ी माफिया खुलेआम हरे पेड़ों को काटकर हरियाली को नष्ट कर रहे हैं यही नहीं क्षेत्र में कई अवैध धारा मशीन भी संचालित हो रही हैं जहां पर हरे पेड़ों को काट कर ले जाया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments