ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलहा गांव के समीप जीटी रोड पर अनियंत्रित स्कार्पियो चालक ने रोड किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दिया, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का हुलिया बिगड़ गया है इस हादसे में बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल तो उठवाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो भी पलट गई लेकिन उसके चालक को कोई हताहत पहुंचने की सूचना नहीं मिली है मौके पर मौजूद पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में लेकर थाना में बंद कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलहा गांव के समीप जीटी रोड किनारे खड़े बाइक सवार सुखदेव पटेल निवासी काजीपुर को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े बाइक सवार को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।
बताया जा रहा है दुर्घटना में स्कार्पियो भी रोड किनारे नाली की दीवार से टकरा कर पलट गई लेकिन स्कार्पियो में सवार लोगों के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में लेकर थाना में बंद कर दिया गया, खबर लिखे जाने तक मामले में लापरवाह स्कार्पियो चालक पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है ।
0 Comments