रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उस्मान मीर द्वारा गाया और ओम् दवे तथा गौरांग पाला द्वारा संगीतबद्ध किया गया भक्ति भजन श्री रामजी पधारे साझा किया है, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है, उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी।
0 Comments