Ticker

6/recent/ticker-posts

सचिव की घूसखोरी से परेशान हुए ग्रामीण, पीएम आवास के नाम पर वसूले दस हजार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हर्रायपुर मजरा नरना उर्फ आलम चंद्र में फिर सचिव की घूसखोरी का मामला सामने रहा है। जिसमें पीड़ित लाभार्थी से ग्राम सचिव द्वारा आवास दिलाने के नाम पर दस हजार रुपए की घूसखोरी की गई है। पैसे लेने के बावजूद अभी तक उसे पीएम आवास योजना के तहत आवास मुहैया नहीं कराया गया है। जिसके चलते वह अपने गिरे पड़े कच्चे घर मे रहने को मजबूर हैं। अब मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए घूसखोर ग्राम सचिव पर कार्यवाही कराने की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय मैंकू लाल निवासी ग्राम हर्रायपुर मजरा नरना उर्फ आलमचन्द्र विकास खंड मूरतगंज तहसील चायल जनपद कौशाम्बी ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह गरीब परिवार से है जिसका क्षतिग्रस्त कच्चा खपरैल मकान बना हुआ है।

बारिस के कारण कच्ची दीवार भी गिर गई है। जिस पर उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम सचिव अशीष कुमार केसरवानी से मिला। जिस पर ग्राम सचिव ने जांच करते हुए पात्र पाये जाने पर उससे दस्तावेज जमा करा लिये। पीड़ित ने  आरोप लगाया कि ग्राम सचिव द्वारा दस्तावेज लेने के बाद प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम डालने के लिए उससे 10,000 रूपए की मांग की गई। जिसके बाद पीड़ित ने दिसम्बर 2024 में 10,000 रूपए की व्यवस्था करते हुए ग्राम सचिव आशीष कुमार केसरवानी को पैसा दे दिया।

अब जब वह उनसे पूँछता है कि साहब मेरी कालोनी कब तक मिलेगी तो सचिव टाल-मटोल करते हुए कहते हैं कि तुम्हारा तो सूची में नाम ही नही है। तुम पात्रता के अंतर्गत नही आते हो, तुम्हें कालोनी नही मिलेगी। ग्राम पंचायत आलम चंद्र के सचिव की घूसखोरी के चलते एक पात्र गरीब परिवार को उसका हक नही मिल पा रहा है। सचिव द्वारा पीएम आवास के लिए मना किए जाने के बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करते हैं सचिन पर कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments