Ticker

6/recent/ticker-posts

बकरी फार्म में कमरे के अंदर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या किए जाने की आशंका...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली चौकी अंतर्गत शिवाला रेलवे स्टेशन के समीप झपिया गांव में शुक्रवार के दिन एक बकरी फार्म के अंदर कमरे में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक का नाम अरसलान बताया जा रहा है जो एक बकरी फार्म की रखवाली करता था परिजनों के अनुसार बीती रात वह बकरी की रखवाली करने के लिए घर से फार्म पर आया था सुबह जब उसका बड़ा भाई बकरी फार्म पर गया तो अंदर से दरवाजा बंद था दरवाजा खोलने के बाद देखा तो मृतक जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके गले में रस्सी का फंदा भी लगा हुआ था शरीर के कई अंगों से खून भी निकल रहा था जिसके बाद मामले की सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस की दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया हैं परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पृथक की हत्या कर दी गई, वही शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।

Post a Comment

0 Comments