Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतिबंधित पेड़ों को कटवा रहे वन विभाग के अधिकारी, जुर्माना लगाकर कर देते हैं खानापूर्ति...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में वन विभाग द्वारा हरे पेड़ों को काटने का नायाब तरीका बना रखा हैं इस तरीके से स्थानीय रेंजर लकड़ी माफिया को बचाने का काम कर रहे हैं, जिसके चलते लकड़ी माफियाओं को हरे पेड़ों को बिना किसी भय के काटकर बेच दिया जाता है, इन दिनों इसी तर्ज पर रेंजर द्वारा जुर्माने की रसीद काटकर खुलेआम पेड़ काटने का लाइसेंस दिया जा रहा हैं, स्थानीय रेंजर निखलेश चौरसिया के अवैध वसूली का यह नायाब तरीका उस समय सामने आया जब कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर रावण मेला मैदान के निकट हनुमान मंदिर के पास दो हरे वृक्षों का जुर्माना लगाकर लकड़ी माफिया को काटने की खुली छूट दी गई, जिससे सरकार की मंशा पर रेंजर द्वारा पलीता लगाया जा रहा है, इस कारनामे में स्थानीय पुलिस भी अपनी जेब भरने में लगी रहती है इन्हीं के संरक्षण में वन माफिया हरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं वहीं लोगों का आरोप हैं कि रेंजर निखलेश चौरसिया अपने इस नए तरीके से सैकड़ो हरे आम, महुआ, नीम के वृक्षों पर आरा चलवा कर धराशही करा दिया हैं इन दिनों क्षेत्र में निखलेश चौरसिया के कारनामें का बाजार गर्म हो रहा है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments