रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को होने वाली लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र अभ्यर्थी मंगलवार से प्राप्त कर सकत है यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र अपलोड कर सकते हैं, आपको बतादें कि मिशन रोजगार के तहत प्रदेश सरकार ने 23 दिसंबर को यूपी पुलिस में सिपाही के 60 हजार पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी, यूपीपीआरपीबी की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड में प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है जिसे अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 13 फरवरी से डाउनलोड कर सकते हैं, अब तक परीक्षा में शामिल होने के लिए 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है बोर्ड की अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 6484 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।
आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र, पहले यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं फिर होम पेज पर नोटिस टैब पर क्लिक करें, इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में रिजर्व सिविल पुलिस के पदों के लिए सीधी भर्ती- 2023 लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें, अपने क्रेडेंशियल नम्बर दर्ज करें और इसे सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करे, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा यह सुविधा बहुत ही बेहतर तरीके से लागू की गई हैं उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकृत साइट पर पुलिस भर्ती से संबंधित और तमाम जानकारियां भी आप हासिल कर सकते हैं ।
UP police download admit card 2024
UP police vacancy
0 Comments