Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना झूंसी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के थाना झूंसी पुलिस द्वारा आज दिनांक- 15.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धनन्जय मधुकर पुत्र जयराम मधुकर, निवासी कटका, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को गंगोली शिवाला नई झूंसी थाना क्षेत्र झूंसी से को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 93/2024 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- धनन्जय मधुकर पुत्र जयराम मधुकर, निवासी कटका, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-  93/2024 धारा- 60 आबकारी अधि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। आपराधिक इतिहास का विवरण- 1. मु0अ0स0 - 326/2022 धारा- 379/411 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0 - 888/2020 धारा 188/269/270 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण-10 ली0 अवैध कच्ची देशी शराब। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 राम बालक सिंह, चौकी प्रभारी नई झूंसी, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.का0 गोवर्धन सिंह, थाना झूँसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. का0 उमेश बाबू, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments