Ticker

6/recent/ticker-posts

बगैर लेआउट की अवैध प्लाटिंग पर चला बुल्डोजर, पीडीए ने किया आगाह ऐसे प्लाटों में नहीं खरीदें जमीन...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहनी आइमा गांव के समीप स्थित अवैध प्लाटिंग पर पीडीए द्वारा बाबा का बुल्डोजर चलाया गया, इस कार्यवाही में कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया था भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीडीए के अधिकारियों ने बिना ले-आउट पास कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बाबा का बुल्डोजर चला कर बनाई गई प्लाटिंग के ध्वस्त करा दिया, पीडीए के जोनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि क्षेत्र में कई जगह अवैध प्लाटरों ने अपना जाल बिछा रखा है भोले भाले लोगों को फंसा कर यह लोग मोटी रकम लेकर प्लाटिंग का कार्य करते हैं इनके पास कोई भी लेआउट नहीं होता है यह चोरी छिपे लोगों को फंसा कर प्लाटिंग से पैसा कमा रहे हैं ।

पीडीए द्वारा लोगों को हमेशा जागरूक किया जाता है कि जिस भी प्लाटर के पास लेआउट पास ना हो उससे प्लाट नआ खरीदें, जब लोग प्लांट नहीं लेंगे तो इन अवैध प्लाटरों की प्लाटिंग अपने आप बंद हो जाएगी, जोनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि यही आस-पास में अन्य कई जगहों पर प्लाटरों की प्लाटिंग अवैध रूप से संचालित की जा रही है उन्हें भी चिन्हित करके कार्यवाही कराई जाएगी ।
  

Post a Comment

0 Comments