ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 वर्षीय नाबालिक लड़की से गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है, नाबालिक लड़की की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी 7 वर्षीय पुत्री को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर अपने घर के अंदर बुला ले गया और उसे निर्वस्त्र करके उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास करने लगा, जिससे घबरा कर लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घर के अंदर आ गए लोगों को घर के अंदर आता देख युवक वहां से फरार हो गया, जिसके बाद लड़की की मां ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना में किया है, बताया जा रहा है की शिकायत करने के बाद आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित लड़की की मां को गाली गलौज और धमकियां दे रहे हैं ।
0 Comments