Ticker

6/recent/ticker-posts

साले ने अपने दलित बहनोई को गोलियों से भूना, नौ महीने पहले युवक ने किया था प्रेम विवाह...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी 

बिजनौर : जनपद में एक ऑनर कीलिंग का मामला सामने आया है जहां साले ने दलित जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस का कहना है कि मृतक युवक ने आरोपी की बहन से अपनी मर्जी से शादी कर ली थी जबकि लड़की का परिवार इस शादी को स्वीकार नहीं कर पा रहा था, यह घटना बिजनौर में चांदपुर के गांव मीरापुर खादर की है यहां मीरपुर खादर के रहने वाले लवी कुमार की बहन से दलित बृजेश कुमार ने 9 महीने पहले लव मैरिज कर ली थी। जबकि लवी कुमार का परिवार इस शादी के लिए सहमत नहीं था इस शादी के बाद से लवी कुमार अपने जीजा बृजेश से रंजिश रखने लगा था ।

शादी के बाद बृजेश पत्नी के साथ कुछ समय बाहर रहा, लेकिन पिछले 6 महीने से वह गांव में रहने लगा था 6 बजे लवी  ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने जीजा बृजेश कुमार को सरेआम चौराहे पर तमंचे से गोली मार दी, इसके बाद आरोपी तमंचा और खोखा लेकर लहराते हुए चांदपुर थाने पहुंच गया और पुलिस से कहा कि वह अपने जीजा की हत्या करके आया है इस पर थाना में पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया ।
UttarPradesh : Bijnour Love Marriage Owner killing

Post a Comment

0 Comments