रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : साइबर अपराध थाना कमिश्नरेट प्रयागराज की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 09/2023 धारा 419/420/34 भा0द0वि0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट के वांछित 02 अभियुक्तों 1. जियाउल अंसारी पुत्र मुकसेद मियां नि0 ग्राम कुरुवा थाना कर्माटाँड जिला जामताड़ा, झारखण्ड व 2. शोएब अंसारी पुत्र इमरान अंसारी नि0 ग्राम कुरुवा थाना कर्माटाँड जिला जामताड़ा, झारखण्ड को दिनांक 08.03.2024 को साइबर अपराध के गढ़ कहे जाने वाले जामताड़ा, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 04 मोबाइल फोन व 03 सिम कार्ड बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।घटना का विवरण– अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा से साइबर ठगी करते हुये फर्जी एसबीआई कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर वादी के साथ लगभग 65,00,000/- रू0 (पैंसठ लाख रुपये) की साइबर ठगी की गई थी। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 09/2023 धारा 419/420/34 भा0द0वि0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट पंजीकृत करवाया गया । साइबर अपराध थाना पुलिस टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों व CCTV कैमरों आदि की सहायता से घटना का सफल अनावरण किया गया। अपराध का तरीका– गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग चार से पाँच समूहों में बंटकर काम करते हैं जिसमें से एक समूह फर्जी सिमकार्ड को पश्चिम बंगाल, उडीसा, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों से खरीद कर उपलब्ध कराता है। दूसरा समूह उन सिम से लोगों को कॉल करके क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने की स्कीम बता कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे रिमोट एक्सेसिंग एप्प डाउनलोड कराकर उनके मोबाइल का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं। उसके बाद तीसरा समूह अलग-अलग बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर लेता है तथा पुलिस जल्दी पकड़ न पाये इसलिए कई खातो में उस पैसे को घुमाते हैं। उसके बाद चौथा समूह पश्चिम बंगाल, झारखण्ड व आसपास के अन्य राज्यों में जाकर एटीएम के माध्यम से उस पैसे को निकाल कर अपने बॉस को व्हाट्सअप से कन्फर्मेशन भेजते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1.जियाउल अंसारी पुत्र मुकसेद मियां नि0 ग्राम कुरुवा थाना कर्माटाँड जिला जामताड़ा, झारखण्ड, उम्र करीब 30 वर्ष। 2.शोएब अंसारी पुत्र इमरान अंसारी नि0 ग्राम कुरुवा थाना कर्माटाँड जिला जामताड़ा, झारखण्ड, उम्र करीब 19 वर्ष।सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 09/2023 धारा 419/420/34 भा0द0वि0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट थाना साइबर अपराध कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- 1- 04 मोबाइल फोन 2- 03 सिमकार्ड गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– 1.प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, थाना साइबर अपराध कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.निरीक्षक मो0 आलमगीर, थाना साइबर अपराध कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.मुख्य आरक्षी महेन्द्र प्रताप पाठक, थाना साइबर अपराध कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.आरक्षी प्रदीप कुमार यादव, आरक्षी अनुराग यादव, थाना साइबर अपराध कमिश्नरेट प्रयागराज। 5.सर्विलान्स टीम नगर जोन कमिश्नरेट प्रयागराज।
0 Comments