ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में स्थायी लोक अदालत में आशुलिपिक के एक पद, पेशकार के एक पद एवं चपरासी के लिए एक पद, कुल 3 पदों पर जो कि जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मियों में से हों, उनको अधिकतम 2 वर्ष की अवधि के लिए एक निर्धारित मानदेय क्रमशः 9000, 9000 रुपए एवं 7000 प्रतिमाह एवं अनुबन्ध के आधार पर नियुक्ति की जानी हैं। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेश चन्द्र गुप्ता ने देते हुए बताया कि अभ्यर्थी की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए, आवेदक अभ्यर्थी का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं होना चाहिए एवं उनके विरूद्ध कोई अनैतिक आचरण का आरोप भी नहीं होना चाहिए, इच्छुक अभ्यर्थी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय कौशाम्बी के कार्यालय में दिनांक 28 मार्च 2024 की सायं 5 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकतें हैं। आवेदन-पत्र का प्रारूप जनपद न्यायालय की वेबसाइट www.kaushambi.dcourts.gov.in एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in से डाउनलोड किया जा सकता हैं ।
Chaprasi Job : Peshkar Naukari 2024 Court Mein Job
0 Comments