ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
फतेहपुर : जनपद में सुल्तानपुर घोस थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली नीलम परिवर्तित नाम की नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो वीडियो फेसबुक इंस्टाग्राम पर वायरल करने का मामला सामने आया है जिससे लड़की मानसिक रूप से परेशान होकर थाना पुलिस के चक्कर काट रही है, पीड़ित की मां ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में करते हुए बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को 30 जुलाई 2022 को अंकित पुत्र मोतीलाल जायसवाल निवासी मंगरेमऊ थाना हथगांव जनपद फतेहपुर अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया था, इसी दौरान उक्त ने पीड़िता की नाबालिक पुत्री की कई गंदी अश्लील फोटो वीडियो अपने मोबाइल में बना ली थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कराकर पीड़िता की पुत्री को उसके सुपुर्द कर दिया था, लेकिन अब 29 फरवरी 2024 से लगातार सोशल साइट फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर उसकी पुत्री की अश्लील गंदी फोटो वीडियो कई अज्ञात नंबरों और प्रोफाइलों से वायरल की जा रही है, साथ ही पीड़िता की पुत्री के पर्सनल व्हाट्सएप नंबर पर भी अज्ञात वाट्सऐप नंबरों से गंदी अश्लील फोटो वीडियो भेजी जा रही है ।
उक्त नंबरों द्वारा व्हाट्सएप पर छीटाकशी भरे अश्लील कमेंट भी लिखे जा रहें हैं जिसका विरोध करने पर गाली गलौज और धमकियां दी जा रही हैं आखिरी बार 14 मार्च 2024 को फोटो वीडियो वायरल करते हुए अश्लील चैटिंग की गई है जिससे पीड़िता और उसकी पुत्री काफी आहत और डरी हुई है समाज में उनके मान सम्मान को हानि पहुंचाई जा रही है, उक्त नंबरों द्वारा भेजी गई अश्लील फोटो वीडियो और कॉमेंट्स का स्क्रीनशॉट पीड़िता की लड़की के पास मौजूद हैं इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए पीड़िता ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।
0 Comments