Ticker

6/recent/ticker-posts

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने चलाया साइबर जागरुकता अभियान...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

 प्रयागराज : पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक-12.05.2024 को  प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल के द्वारा साइबर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, आनलाइन ट्रेडिंग, शेयर बाजार में इनवेस्ट के नाम पर होने पर वाले फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसे की ठगी आदि साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो उस दशा में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नं0- 1930 एंव साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें। साइबर जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली टीम- 1.उ0नि0 विनोद कुमार साइबर सेल प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.क0आ0 ग्रेड ए जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments