Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने दौड़ा दौड़ाकर कुनबे को पीटा, पांच दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी टेवा के अंतर्गत देवी दयाल के पुरवा में 7 मई की सुबह गांव के दबंग राम गोपाल पुत्र देवनाथ और उसके परिवार रिश्तेदारों ने महिला जय श्री देवी पत्नी नरोत्तम दास के घर के सदस्यों पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। घर के भीतर की महिलाओं को घसीट घसीट कर बाहर निकाला गया और गाली गलौज करते हुए ललकारते हुए लाठी डंडे से महिलाओं और उनके परिवार के लोगों को बेरहमी से पीटा गया। पिटाई के दौरान महिलाओं के वस्त्र उतार दिए गए दबंग की पिटाई से मौके पर चीख पुकार मच गई लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने लाठी डंडे से वार नहीं बंद किया। लगातार 20 मिनट तक युद्ध की तरह हमलावर महिला उसके परिवार के लोगों पर लाठी डंडे बरसाते रहे। इस हमले में कई लोगों को चोटे आई यहां तक की एक महिला के दोनों गाल में दांत काट लिया गया जिससे महिला के दोनों गाल के चमड़ा के साथ गूदा निकल गया, महिला कराहने लगी आतंक अत्याचार का खुला तमाशा सुबह-सुबह गांव में देखने को मिला पूरा गांव घटना का चश्मा दीद गवाह है लेकिन घटना को 5 दिन बीत गए हैं हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों को जेल नहीं भेजा है। बल्कि पीड़ित परिवार की महिलाओं को चौकी पुलिस लगातार फटकार लगा रही है और उन्हीं को दोषी बना रही है। धन्य है चौकी इंचार्ज जो हमलावरों के साथ इतना गहरा रिश्ता बनाए हुए हैं जिससे पूरी पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है। सोशल मीडिया में हमले का वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन उसके बाद भी चौकी पुलिस टेवा की कार्यवाही पर फर्क नहीं पड़ सका है कि वीडियो देखकर आम जनता चौकी पुलिस के बारे में क्या सोचेगी मुकदमा दर्ज करने के लिए 5 दिन से लगातार पीड़ित परिवार पुलिस की चौखट पर दौड़ रहा है लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।

महिला का आरोप है कि पति खेत पर चला गया था और रामगोपाल अकेला पाकर के घर के अंदर घुस आया और पीछे से पकड़ कर दबोच लिया और जबरन महिला की साड़ी खींचकर निर्वस्त्र कर दिया बुरी नीयत से महिला को जमीन पर पटक दिया और दोनों गालों पर दातों से काट लिया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा है जब इसका विरोध किया गया और बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए हैं और दरिंदे के चंगुल से महिला को बाहर निकाला है इस बात से आक्रोशित होकर दरिंदे ने अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर महिला के परिवार पर हमला बोल दिया है ।

Post a Comment

0 Comments