रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनट के मूरतगंज चौराहे पर लगातार होने वाला रोड एक्सीडेंट थमने का नाम नही ले रहा है,महीने भर के अन्दर तीसरी बार अनियंत्रित ट्रक मूरतगंज चौराहे पर डिवाइडर से टकरा गया है। हालांकि इस एक्सीडेंट मे चालक बाल–बाल बच गया पर है पर वाहन मे काफी नुकसान हो गया यह सिलसिला कोई पहली बार नही है महीने भर मे तीन से चार बार इस प्रकार की दुर्घटनाएं होना आम बात है। मूरतगंज के ही रहने वाले मोनू साहू ने बताया कि जबसे यहां पर डिवाइडर बनाया गया है अनियंत्रित वाहन डिवाइडर से रात में टकरा जाते हैं क्योंकि उनकी रफ्तार काफी तेज होती है और इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि आगे डिवाइडर बना हुआ है मूरतगंज बाजार के अंदर रोड भी कुछ कम चौड़ी है और यहां के दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण भी कर रखा है जिसके कारण जाम और एक्सीडेंट का सिलसिला लगा हुवा है। खैर कुछ भी हो स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों ने जिला अधिकारी महोदय एवं नेशनल हाईवे के अधिकारियों से अपील की है कि समस्या का यथाउचित निस्तारण किया जाए।
0 Comments