रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में वन स्टॉप सेंटर से पीड़ित तीन लड़कियों के फिर फरार होने से हड़कंप मच गया। लड़कियों के फरार होने की सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला प्रोबेशन विभाग जांच में जुट गए है, इसके पहले भी वन स्टाफ सेंटर से लड़कियां फरार हो चुकी हैं। जिम्मेदारों द्वारा बड़ी लापरवाही की जा रही है जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है लेकिन जिम्मेदारों की भूमिका पर जांच नहीं हो पाती कार्रवाई नहीं हो पाती मामले को लीपा पोती कर दोषियों की फाइल बन्द कर दिया जाता है जिससे गुनहगार दंड पाने से बच जाते हैं बालिकाओं के फरार होने के मामले के गुनहगारों को चिन्हित करता होगा और उन्हें कड़े दंड देना होगा जिससे घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेंटर मंझनपुर से सुबह पीड़ित तीन लड़कियों के फरार हो जाने से हड़कंप गया, पुलिस की निगरानी मे सभी पीड़ित लड़किया वन स्टॉप सेंटर पर सुरक्षा में रखी गई थी जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है रेप पीड़िता लड़कियों को सखी वन स्टॉप सेंटर मे पुलिस की सुरक्षा में रखा जाता है। लेकिन उसके बाद बालिकाओं के फरार हो जाने के बाद तमाम सवाल खड़े हो जाते हैं। लड़कियों के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने लड़कियों की तलाश शुरू की तो वह प्रयागराज से बरामद कर ली गई है। सवाल उठता है कि वन स्टॉप सेंटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है ड्यूटी पर तैनात लोगों ने आखिर इतनी बडी क्यों लापरवाही की है बालिकाओं का बरामद हो जाना ही पुलिस की सफलता नहीं है। इन बालिकाओं के गायब होने में किसने लापरवाही की है किसकी साठगांठ से बालिकाएं भगाई गई है उसे दंडित किया जाना न्याय हित में होगा लेकिन लापरवाही करने वाले को 10 घण्टे बाद भी अधिकारी जांच कर चिन्हित नहीं कर पाए हैं। बीते घटना की तरह इस बार भी दोषियों को बचाने का पूरा प्रयास शुरू हो गया है सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर से तीन लड़किया बिना किसी को बताए चली गई थी,एसपी ने कई टीमों का गठन कर लड़कियों की तलाश शुरू की तो तीनों लड़किया प्रयागराज से बरामद कर ली गई है,लड़कियों से पूछताछ की जा रही है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाई की जायेगी ।
0 Comments