Ticker

6/recent/ticker-posts

मृतकों के वारिसो को मिली 4 लाख की सहायता राशि, आकाशीय बिजली से हुई थी मौतें...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 


कौशाम्बी : जनपद में आकाशीय बिजली से हुई मौत पर प्रत्येक मृतको के वारिसो को  4 लाख रुपए की सहायता राशि शासन द्वारा प्रदान की गई। तहसील मंझनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पश्चिम शरीरा व धवाड़ा में 9 जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से कु० रानी देवी पुत्री अमर सिंह निवासी लोधन का पूरा मजरा पश्चिम शरीरा, उम्र लगभग 19 वर्ष व शिवाकान्त पुत्र सदाशिव निवासी लोधन का पूरा, मजरा पश्चिम शरीरा, उम्र लगभग 12 वर्ष व श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी लौटन निवासी ग्राम धवाड़ा, उम्र लगभग 40 वर्ष की मृत्यु हो गयी थी ।

प्रकरण में तहसील प्रशासन के द्वारा जॉचोपरान्त तत्काल कार्यवाही कराते हुये घटित घटना दैवी आपदा के अन्तर्गत होने के कारण घटना के 24 घण्टे के अन्दर अहैतुक सहायता राशि मुआवजा 400000-00 चार लाख रुपया प्रत्येक मृतकों के वारिसों को स्वीकृत किए गए जिसके बाद उन्हें नियमानुसार सहायता राशि प्रदान कर दी गयी है ।

Post a Comment

0 Comments