रिपोर्ट- विकास पटेल
प्रयागराज : ग्रुप ऑफ यूनिटी एक सामाजिक टीम ने आज सभी सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्य हरिश्चंद्र वाटिका मानिकपुर के सामने किया। सदस्यों का कहना है, कि हम लोग हर वर्ष जुलाई महीने में कम से कम 101 पौधे लगाएंगे कुछ पौधे आज लगाए गए कुछ दिन में और लगाए जाएंगे। इन्होंने कहा दुनिया में फैलता प्रदूषण और हाई टेंपरेचर को केवल पेड़ ही कंट्रोल कर सकता है। बाकी पेड़ के लाभ अनेकों हैं। इसलिए सभी से आग्रह है हर वर्ष कम से कम सभी लोग एक पाैधे जरूर लगाएं। एक पेड़, एक जिंदगी, ग्रुप ऑफ यूनिटी का नारा दिया।
0 Comments