Ticker

6/recent/ticker-posts

टेंट का सामान उतारते समय नाबालिग घायल, मालिक घायल अवस्था में छोड़कर हुआ फरार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लोग नाबालिग बच्चों से काम कराने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। जिससे उनकी जिंदगी दांव पर लग जाती है। ऐसा ही एक मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पर भारत लाल पुत्र मिही लाल निवासी ग्राम नरना उर्फ आलमचन्द्र थाना संदीपन घाट ने थाना में शिकायत करते हुए बताया कि मेरा पुत्र मोहित लगभग 12 वर्ष का है जिसे हर्रायपुर का रहने वाला सुरेन्द्र साहू जो टेन्ट का मालिक है। मेरे नाबालिक पुत्र मोहित को कुछ पैसा के लालच से काम पर ले गया था। मेरे पुत्र मोहित से लोडर गाड़ी पर समान लदवाते उतारते समय मेरा पुत्र लोडर गाड़ी से फिसल कर गिर गया और वहीं पर बेहोस हो गया। लेकिन टेन्ट मालिक उसका इलाज कराने के बजाय अपना सामान और अन्य मजदूरी से लदवा कर गाड़ी को लेकर चला आया और उसके पुत्र को बेहोसी हालत में छोड़ दिया। वहीं पर रहने वाले कुछ लोग जब देखे तो पीड़ित के पुत्र को जनता हास्पिटल में भर्ती करा दिया।

अब कई दिन बीत जाने के बाद भी टेन्ट मालिक ने मेरे पुत्र को इलाज के लिए कोई भी मदद नही किया है। आरोप है कि स्थानीय थाना में शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार शनिवार को चायल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर मामले की शिकायत किया है। 

Post a Comment

0 Comments