Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस की मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस तमंचा बरामद...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे थाना पिपरी और एसओजी पुलिस टीम द्वारा कसेंदा बॉर्डर के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति प्रयागराज की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा उसे टॉर्च की लाइट से रुकवाने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा अचानक से अपनी मोटर साइकिल तेजी से रफ्तार बढ़ाकर तिल्हापुर की तरफ भागने लगा। तत्पश्चात तत्काल मोटर साइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया एवं तिल्हापुर मोड़ पर पूर्व से वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम से वार्ता कर तत्काल घेराबंदी करने के लिए कहा गया। थाने की गाड़ी आती देखकर और अपने आप को दोनों तरफ से घिरता हुआ देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने मेन रोड के बाएं ग्राम पिपरी के बबूल और सरपत की झाड़ वाले जंगल में जाने वाली कच्ची सड़क पर भागने लगा। इसी बीच उसकी मोटर साइकिल गड्ढे में लड़खड़ाकर गिर गई। जिससे मोटर साइकिल सवार व्यक्ति तुरंत उठकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पुनः उसे सख्त चेतावनी देते हुए रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से 3 राउन्ड फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें भागता हुआ युवक अचानक से गिर गया। पुलिस टीम द्वारा पास पहुँचकर देखा गया तो व्यक्ति घायल अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ है। जिसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई थी। उसके पीठ पर एक पिठ्ठु बैग बंधा हुआ था एवं उसके पास ही बगल में 1 अवैध तमंचा 315 बोर का पड़ा हुआ था। घायल अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम अबू तालिब पुत्र अबरार निवासी मुबारकपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज एवं हाल-पता ग्राम हटवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज बताया और मेरे पास पिट्ठु बैग में अवैध 05 तमंचे हैं जिन्हे मैं बेचने के लिए लेके जा रहा था। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि माह जनवरी 2025 में मैं गौवंश लादकर बिहार राज्य जा रहा था तभी जनपद चंदौली में मेरी डीसीएम ट्रक गौ-तस्करी के मामले पकड़ गई थी। लेकिन मैं मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला था और मेरे एक साथी को पुलिस ने पकड़ लिया था तब से मैं फरार चल रहा था। मामले में सीओ चायल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल युवक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थानों में कई मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0 Comments