Ticker

6/recent/ticker-posts

रंजिशन दबंगों ने बारात में युवक को पीटा, चारपाई में लगा दी आग...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में 7 मई की रात बारात के दौरान दबंगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया। युवक और उसके बीच बचाव करने आये भाई को शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। बारात में डांस के दौरान पुरानी तनातनी ने मारपीट का रूप ले लिया। दबंग पक्ष के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने युवक को जमकर पीट दिया। मामले की शिकायत स्थानीय थाना में की गई है। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि दोनों पक्ष का शांति भंग में चालान किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी मोहन ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 7 मई 2025 की रात्रि में गांव के किशन पटेल के यहां निमंत्रण था। उसी निमंत्रण में उसका लड़का अनिल तथा सुरजीत विवाह में जा रहे थे।

बारात घर से 10 कदम दूरी पर थी तभी संतोष पुत्र विशाल, विकास पुत्र रामचंद्र, बृजेश पुत्र रामचंद्र, रोहित पटेल पुत्र संतोष, गोलू पुत्र नोखे लाल पुरानी रंजिश को लेकर रंजिश को गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घूसों से मारने पीटने करने लगे। झगड़े की आवाज सुनकर सुरजीत बीच बचाव को गया तो सभी ने मिलकर उसे भी पीट दिया। किसी तरह वहां से भाग कर पीड़िता के पुत्र घर चले आये। जिसके बाद उक्त लोग परिवार की कई महिलाओं और दस अज्ञात लोग एकराय होकर उसके घर पर चढ़ आये और गाली गलौज करते हुए उसकी चारपाई को आग लगाकर जला दिया।

साथ ही धमकी दिया की घर से बाहर जिस दिन मिल गये मारकर फेंक देंगे। पीड़ित महिला के पुत्रों के हाथ अंगुली में गंभीर चोटें आई हैं। उसने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर दबंगों पर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments