Ticker

6/recent/ticker-posts

युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंधों के चलते हुए थी हत्या...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद के सैनी थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। दिनांक 2 अप्रैल 2025 को थाना सैनी क्षेत्र के जफरपुर से मृतक श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय सुखराम निवासी डोडापुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी गायब होने के संबन्ध में वादी श्री गौतम बुद्ध पुत्र स्वर्गीय सुखराम के द्वारा थाना सैनी पर दिनांक 09 अप्रैल 2025 को गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा युवक की तलास की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 14 अप्रैल 2025 को गुमशुदा श्रवण कुमार की डेड बॉडी थाना कड़ा धाम क्षेत्र के ग्राम सौरई बुजुर्ग के जंगल में एक कुएं में मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कुएं से बाहर निकालकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जाहिर की गयी थी जिसमें परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सैनी पर मु0अ0स0 169/25 धारा 103 (1)/238 बीएनएस बनाम रमेश पुत्र जैराम सरोज निवासी रमपुरवा थाना धाता जनपद फतेहपुर, कमला देवी पत्नी केशलाल सरोज नि५ जफरपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी पंजीकृत किया गया था।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सैनी को घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 14 मई 2025 को थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों रमेश पुत्र जैराम सरोज निवासी रमपुरवा थाना धाता जनपद फतेहपुर, कमला देवी पत्नी केशलाल सरोज निवासी जफरपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को मोचाना मोड़ नेशनल हाइवे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक का 01 अदद आधार कार्ड और अभियुक्ता की टूटी चूडियाँ बरामद की गई। जिसके बाद विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। बतादें कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक श्रवण कुमार का कमला देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था साथ ही उसकी बहन विमला के साथ भी उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

हत्या की रात मृतक अपनी प्रेमिकाओं से मिलने के लिए जंगल में गया था। जहां वह आपत्तिजनक स्थिति में अपनी प्रेमिकाओं के साथ लेटा हुआ था तभी अचानक से विमला का पति रमेश वहां पहुंच जाता है। जहां वह अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मृतक को देख लेता है और आवेश में आकर मृतक श्रवण कुमार को दबोच लेता है तथा विमला वहां से भाग जाती है। कमला और रमेश दोनों लोग मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर देते हैं और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसको कुएं में फेंक देते हैं। हत्या का सफल अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है।

Post a Comment

0 Comments