Ticker

6/recent/ticker-posts

मांगों के लेकर भानु संगठन ने किया धरना प्रदर्शन, तहसीलदार चायल को सौंपा ज्ञापन...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में तहसील चायल में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। चायल तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम को ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत में क्षेत्र के किसान अपनी समस्याओं को लेकर पंचायत में पहुँचे। पंचायत में सर्व प्रथम युद्ध के दौरान हुए शाहिदो को श्रद्धांजलि और मौन रखा गया। पंचायत में लेखपाल और कानूनगो की लापरवाही से त्रस्त किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा। पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन ने ज्ञापन सौंपा जो इस प्रकार से है।

(1) चायल सर्किल में सी एस आई एल कंपनी द्वारा अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाए।
(2) ग्राम पुरखास से केवटपुरवा तक सड़क तालाब और दलदल का रूप लेचुका है इसका निर्माण तत्काल कराया जाय।
(3) ग्राम बल्हेपुर में मुख्य चौराहा में पुलिया न होने के कारण जल जमाव बना रहता है।
(4) बल्हेपुर और कसेन्दा के बीच ससुर खदेरी नदी पर बना पल टूट जाने के कारण आवागमन बाधित रहता है।

(5) ग्राम नूरपुर में धीरेन्द के घर से फूलचंद दिवाकर के घर तक सड़क पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है जिसे तत्काल बनवाया जाय। इस बैठक में जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण कन्या,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार,तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद अग्रहरी, मंडल उपाध्यक्ष कुंजन पटेल, ग्राम अध्यक्ष सुशीला देवी, शशिकला देवी, सुजाता पटेल, दसरथलाल आदि सैकड़ों किसान शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments