Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्माणाधीन पुलिस चौकी गुढा़ का एसपी ने किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश...

रिपोर्ट- अंजना यादव

झांसी : थाना लहचूरा क्षेत्र की निर्माणाधीन पुलिस चौकी गुढा़ का आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर जितेन्द्र सिंह परिहार के साथ निरीक्षण किया। निर्माणाधीन पुलिस चौकी का निरीक्षण कर उन्होंने कार्य पर सन्तुष्टि जाहिर की तथा जल्द से जल्द भवन के उद्घाटन के मद्देनजर शेष बचा कार्य तीन दिन में पूर्ण करने अधीनस्थों को निर्देश दिए, इस अवसर पर उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह, हाकिम सिंह, सूरज कुमार के अलावा चन्द्रभानसिंह परमार, लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, लाल जी चतुर्वेदी, राधाचरण नामदेव, बृजेश श्रीवास समेत कई लोग मौजूद रहे।

तहसील दिवस में किसानों ने फसलों का मुआवजा दिलाये जाने की लगाई गुहार....

झांसी : मऊरानीपुर में मंगलवार को तहसील दिवस गरौठा में किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ध्रुवराम राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने माननीय एसडीएम महोदय को बारिश से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे कराकर सीघ्र से सीघ्र मुआवजा दिलाए जाने हेतु ज्ञापन दिया इस मौके पर सैकड़ों किसान अपनी नष्ट हुई फसलों के अवशेष लेकर के तहसील प्रांगण गरौठा में उपस्थित हुए उन्होंने बताया कि विगत चार-पांच वर्षों से किसान कोई ना कोई देवी आपदा झेलता चला आ रहा है इस साल फसल से किसान को उम्मीद थी लेकिन सितंबर महीने के लास्ट में हुई अनावृष्टि भयंकर बारिश से किसानों की ओर उरद मूंग तिल एवं मूंगफली की फसल संपूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है किसानों ने मांग की है कि नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर अति शीघ्र मुआवजा दिलाया जाये ।

Post a Comment

0 Comments