Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र संघ समिति द्वारा काली माँ की प्रतिमा का हुआ भव्य सिंगार...

रिपोर्ट- अंजना यादव

झांसी : जनपद के गोपाल गंज में छात्र संघ समिति द्वारा एक विशाल काली माता की मूर्ति को भव्य पंडाल में साज सज्जा कर 9 दिन के लिए। बिराजमान किया गया। जिसमें प्रति दिन मूर्ति की प्रतिमा को नए नए रूप देकर सिंगार कर सजाया जा रहा है। नगर में काली माता की प्रतिमा की अनेको जगह चर्चा हो रही है।कि यह प्रतिमा नगर की सबसे सुंदर प्रतिमा मंगलवार की सुबह देवी माँ की महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रेद्धालुओ ने काली माता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया समिति ने बताया कि काली माता की बिगद तीन बरसो से बिराजमान की जा राई नबमी दिन को हबन पूजा पाट के बाद विशाल कन्याओं का भंडरा किया जाएगा उसके बाद दूसरे दिन देवी माँ का विसर्जन किया जायेग।

अधिक वरसात होने से सुखनई नदी मैं आई बाढ़, आवागमन हुआ ठप...

झांसी : मऊरानीपुर में करीब 2 सप्ताह से हो रहीं लगातार वारिश से किसान काफी परेशान नजर आ रहा है, जानकारी के अनुसार मंगल बार को सुबह से दोपहर तक धूप बदली बार बार होती रही लेकिन जैसे ही शाम हुई तो वारिश में अपना रुद्ध रूप धारण कर लिया। शाम से बुधवार की सुबह तक निरन्तर वारिश होने से सुखनई नदी के घाटों व पुल पर पानी आ जाने से से आवागमन ठप हो गया। सुबह से करीब 9 बजे तक लोग अपने अपने घरों में बैठे रहे । नदी में अधिक पानी आ जाने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह ने नदी के घाटो पर पुलिस की तैनाती की गयी जिससे कोई भी आम जन पुल के ऊपर पानी बहने तक कोई आवागमन न हो सके।फिलहाल अधिक वरसात होने से किसानों की फसलें बर्वाद हो चुकी है।ओर फुटफात की दुकानदारों के ब्यापार पर भी काफी नुकसान हो रहा। है।लेकिन इंद्र भगवान ने अपना रुद्ध रूप धारण कर लिया है। यदि इसी तरह लगातार बारिश होती रही। तो किसान पूरी तरह बर्वाद हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments