Ticker

6/recent/ticker-posts

सभासद ने जिलाधिकारी से किया नगरपालिका में हुई धांधली की शिकायत....

ब्सूरो रिपोर्ट- जतन सिंह

महोबा : जनपद के नगर पालिका परिषद में लुका छुपी का खेल वर्षों से चल रहा था और लाखों रुपए के टेंडर चोरी-छिपे कानपुर से प्रकाशित एक अखबार के दिए गए और गोपनीय तरीके से टेंडर निकाल कर अपने चहेतों को काम देने और ₹38 लाख रुपए ठिकाने लगाने की तैयारी नगर पालिका परिषद ने कर ली थी। जिसकी भनक रायनपुर वार्ड के पार्षद बसंत कुमार राजपूत को लगी तो उन्होंने पालिका प्रशासन की शिकायत जिलाधिकारी से की कि,पालिका प्रशासन अपने चहेतों को काम देकर सरकार की साख को बट्टा लगा रही है तो पालिका परिषद के सभासद पालिका प्रशासन द्वारा इस तरीके से धन को ठिकाने लगाने की बात हजम नहीं हुई, ज्येन्द्र नगर के सभासद बसंत कुमार ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा 38 लाख रुपए के टेंडर चोरी-छिपे कराए जाने का आरोप लगाते हुए टेंडर प्रक्रिया निरस्त कराने की मांग की।अधिशासी अधिकारी के.के सोनकर का कहना है कि,टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं, दोबारा विज्ञप्ति प्रकाशित कराते हुए टेंडर कराए जाएंगे, पालिका में चल रहे घाल-मेल की शिकायत पालिका के सभासद की शिकायत से उजागर हुआ तो जिलाधिकारी ने भी जांच के आदेश दिए, पालिका प्रशासन के सूत्रों की माने तो पालिका परिषद ने लाखों रुपए के वर्क आर्डर अपने चहेतों को देकर फायदा पहुंचाने का काम किया है जिसकी चर्चा पूरे नगर में है।

Post a Comment

0 Comments