Ticker

6/recent/ticker-posts

नझाई बाजार महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया गया....

रिपोर्ट- अंजना यादव

झांसी : जनपद में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दुतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया, जानकारी के अनुसार नझाई बाजार मउरानीपुर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण व मिस्ठान वितरित किया गया । किसान यूनियन के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही ।भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले कार्यक्रम संम्पन हुआ, उनकां कहना था कि आज दो महान आत्माओं का जन्म दिवस है, गांधी जी सत्य और अहिंसा के प्रतीक शास्त्री जी सादगी और ईमानदारी के प्रतीक धन्य है भारत माँ जिसने ऐसे सपूतों को जन्म दिया बो मां धन्य है इस मौके पर अनेको किसान नेता मौजूद रहे ।

ग्राम टिकरी में साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया....

झांसी : जनपद में ब्लाक बंगरा ग्राम टिकरी में बड़ी माता मंदिर के पास संगीतमय साप्ताहिक भागवत का आयोजन किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार ग्राम टिकरी बड़ी माता मंदिर परिसर में संगीतमय भागवत किया जा रहा, जिसमे कथावाचक पूजा भारती शास्त्री के द्वारा भागवत के प्रबचन किया जा रहा है। व्यास गदी पर कृष्ण कांत शास्त्री जिसके परीक्षत श्री मति उषा देवी पति पर्वत कुशवाहा को बनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में ग्राम के ही केशव दास कुशवाहा ने देवी माँ के श्रद्धा स्वरुप को अर्पण करते हुए। नवरात्रि में नो दिन के लिए। अपने शरीर पर जवारे रख कर बिना अन्न जल के लेटे हुए है। जिसको भगबत कथा सुनने के लिये। जवारे की अदभुत झांकी देखने के लिए, सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, पुरुष पहुँच रहे है। सबसे बड़ी बात यह है। कि भगबत कथा में पूरे ग्रामीणों का बिशेष सहयोग रहता है जिसमे जवाहर लाल प्रधान (टिकरी) भागीरथ कु० राजपत कुशवाहा, जगन्नाथ कुशवाहा, हनीसिंह कुशवाहा, जयसिंह यादव, धनीराम कुशवाहा, श्रीपत कुशवाहा, ओम प्रकाश, प्रताप कु० प्रताप भद्रवारा बाले आदि ग्रामवासियों का सहयोग रहा है ।

Post a Comment

0 Comments